




आपको बता दें कि इस साल सुरज शुक्ला गैंग्स ऑफ मानिकपुर, इश्क़ बनारस, दिलफेंक निकम्मे के अलावा कई और प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं।वर्ष 2021 में ही ये सभी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होगी।इनके ज्यादातर फिल्मों में इनके साथ अभिनय करते कुशल पांडेय नज़र आएंगे।इसी वर्ष अप्रैल में गैंग्स ऑफ मानिकपुर वेब सीरीज सीजन एक एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।उसके बाद जून में इश्क़ बनारस और दिलफेंक निकम्मे अगस्त में आएगी।आपको बता दें कि फिलहाल सुरज अपनी आने वाली फिल्म इश्क़ बनारस की शुटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।जो बेहद ही अलग तरह के विषय पर आधारित हैं।