ठाणे [ युनिस खान ] मानवी चैन बनाकर काम कर पर्यावरण को संरक्षित करने का काम किया जाए तो लाभ मिल सकता है। संस्था के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने उपवन परिसर में वृक्षारोपण किया और पहले लगाये पौधों की सिंचाई किया। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के शुरू मुहीम को आगे बढ़ाते हुए रुद्र प्रतिष्ठान और संस्कार एज्युकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 124 वां वृक्षारोपण किया गया। अभियान के तहत मानव श्रंखला बनाकर 100 से अधिक वृक्षों की सिंचाई की गई। इस दौरान समाज सेवक व उद्योगपति महावीर शर्मा, संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, अध्यापिका शिक्षा यादव, पूजा राजभर, आर्यन सिंह के हाथों वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद संस्था के सभी सदस्यों की मदद से पालायदेवी मंदिर परिसर में यत्र तत्र जमीन पर पड़ी खंडित मूर्तियों और तस्वीरों का संग्रहण किया गया। रुद्र व शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि यदि हर कोई श्रंखला बनाकर इस तरह के अभियान से जुड़कर अपना योगदान देता है तो हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए उनकी देखभाल कर सकते हैं। इससे हम एक सुंदर और स्वच्छ पर्यावरण को तैयार करने में सहायक साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर रंजीत सिंह, गोपाल ठाकुर, सिद्धार्थ कांबले, मनोज यादव, सूरज राजभर, सुधांशू विसोइ, रवि पंडित, जगदम्बा शुक्ला आदि ने श्रमदान करके अपना सहयोग दिया।