Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना सहयता के लिए वाररूम के हेल्पलाईन पर संपर्क करने का महापौर ने किया आवाहन

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी व नागरिकों की सहायता के लिए बने मनपा के कोविड सेन्ट्रल वाररूम का महापौर नरेश म्हस्के ने दौराकर निरिक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों से वाररूम के हेल्प लाईन क्रमांक पर संपर्क कर आरोग्य संबंधी मदद लेने का आवाहन किया है।

                 मनपा ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर नागरिकों को अस्पताल में बेड , एम्बुलेंस व उपचार आदि से संबंधित जानकारी के लिए चौबीस घंटे कार्यरत रहने वाले वाररूम शुरू किया।  कोविड वाररूम को शुरू करते हुए मनपा ने दस हेल्प लाईन क्रमांक जारी किया था। इसमें चौबीस घंटे चार डाक्टर व करीब 15 – 20 कर्मचारी नियुक्त किये गए। वाररूम के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी क्षेत्रीय वैद्यकीय अधिकारीयों से प्राप्त कर उनके उपचार व बेड आदि का प्रबंध किया जाता है। कोरोना की दूसरी लाट आने के मद्देनजर महापौर म्हस्के ने दौरा किया।इस दौरान वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा राजू मुरुड़कर , डा खुशबू टावरी आदि उपस्थित थी। हजुरी में बने वाररूम में प्रभारी वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा माधवी देवल , डा भरत कोलते ,डा गोविन्द निगुडकर , डा आशीष सिंह सहायक वैद्कीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। महापौर म्हस्के ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार , बेड ,एम्बुलेंस आदि सहायता के बारे में  918657906798, 918657906802, 918657906792, 918657906793, 918657906791, 918657906796, 918657906797, 918657906794, 918657906795, 918657906801 हेल्प लाईन क्रमांक पर संपर्क करने का महापौर म्हस्के ने आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

सुपर हिट भोजपुरी एलबम ‘मुह ढाप के ओढनिया से ‘ के एक दशक पुरे

Aman Samachar

कोलीवाडों को कलस्टर योजना से अलग करने की भाजपा ने की राज्यपाल से मांग 

Aman Samachar

एचसीएल फाउंडेशन ने समुदायों और पर्यावरण की प्रगति के लिए अपने अभूतपूर्व कार्यक्रमों का किया विस्तार 

Aman Samachar

पाल धनगर सेवा संस्था के आरोग्य शिबिर का लोगों ने लिया लाभ 

Aman Samachar

भिवंडी वंजारपट्टी नाका के उड्डाणपुल का भारतरत्न डा.एपीजे अब्दुल कलाम का नामकरण

Aman Samachar

जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar
error: Content is protected !!