Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना सहयता के लिए वाररूम के हेल्पलाईन पर संपर्क करने का महापौर ने किया आवाहन

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी व नागरिकों की सहायता के लिए बने मनपा के कोविड सेन्ट्रल वाररूम का महापौर नरेश म्हस्के ने दौराकर निरिक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों से वाररूम के हेल्प लाईन क्रमांक पर संपर्क कर आरोग्य संबंधी मदद लेने का आवाहन किया है।

                 मनपा ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर नागरिकों को अस्पताल में बेड , एम्बुलेंस व उपचार आदि से संबंधित जानकारी के लिए चौबीस घंटे कार्यरत रहने वाले वाररूम शुरू किया।  कोविड वाररूम को शुरू करते हुए मनपा ने दस हेल्प लाईन क्रमांक जारी किया था। इसमें चौबीस घंटे चार डाक्टर व करीब 15 – 20 कर्मचारी नियुक्त किये गए। वाररूम के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी क्षेत्रीय वैद्यकीय अधिकारीयों से प्राप्त कर उनके उपचार व बेड आदि का प्रबंध किया जाता है। कोरोना की दूसरी लाट आने के मद्देनजर महापौर म्हस्के ने दौरा किया।इस दौरान वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा राजू मुरुड़कर , डा खुशबू टावरी आदि उपस्थित थी। हजुरी में बने वाररूम में प्रभारी वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा माधवी देवल , डा भरत कोलते ,डा गोविन्द निगुडकर , डा आशीष सिंह सहायक वैद्कीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। महापौर म्हस्के ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार , बेड ,एम्बुलेंस आदि सहायता के बारे में  918657906798, 918657906802, 918657906792, 918657906793, 918657906791, 918657906796, 918657906797, 918657906794, 918657906795, 918657906801 हेल्प लाईन क्रमांक पर संपर्क करने का महापौर म्हस्के ने आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

जिले के ग्रामीण मेंकोरोना प्रतिबंधक उपायों का जिप सीईओ ने लिया जायजा लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज 25 बीपीएस बढ़ाया

Aman Samachar

ब्रह्म फाउंडेशन की ओर से भाईंदर भव्य भागवत कथा का होगा आयोजन 

Aman Samachar

नवी मुंबई मनपा ने 25 हजार व 19 हजार रूपये सनुग्रह अनुदान की किया घोषणा 

Aman Samachar

धोखादायक स्थान में रहने वाले परिवारों को स्नाथानान्त्रित किया जाए – शम्भुराज देसाई

Aman Samachar

रेनॉल्ट इंडिया आयोजित करेगी राष्ट्रव्यापी समर कैंप 

Aman Samachar
error: Content is protected !!