Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राज्य में कोरोना की समस्या गंभीर , नए मरीजों की अपेक्षा रिकवरी दर अधिक – राजेश टोपे

मुंबई [ युनिस खान ] महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद गत छः दिनों में 4 लाख 42 हजार 466 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए है, आज 71 736 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें सर्वाधिक 13 हजार 674 मरीज पुणे के हैं।  इस आशय की जानकारी राज्य के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है।

उन्होंने बताया है कि दो माह से दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्दि हो रही है। प्रतिदिन करीब 60 हजार नए मरीज मिल रहे हैं। एक सप्ताह पहले 18 अप्रैल को अब तक के सर्वाधिक 68 हजार ,631 मरीज एक ही दिन में सामने आये थे। एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में अधिक वृद्धि नहीं हो रही है। दैनिक मरीजों की संख्या स्थिर है। आरोग्य मंत्री टोपे ने कहा कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में वृद्धि संतोष देने वाली जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि आरोग्य यंत्रणा डाक्टर व नर्सेस के अथक परिश्रम से कोरोना मरीजों को कोरोना मुक्त होने की ताकत मिल रही है। नए मरीजों की संख्या की अपेशा स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से नागरिकों का मानसिक तनाव कम होने का कारन है।  आरोग्य मंत्री ने बताया की 20 अप्रैल को 54 हजार 224 मरीज  , 22 अप्रैल को 62 हजार 298 मरीज ,23 अप्रैल को 74 हजार 045 मरीज , 24 अप्रैल को 63 हजार 818 मरीज , 25 अप्रैल 61 हजार 450 मरीज ,26 अप्रैल को 71 हजार 736 मरीज इस तरह कुल 4 लाख ४२ हजार 466 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं।

गौरतलब है की महाराष्ट्र में गत चौबीस घंटे में कोरोना के  48700 नए मामले सामने आये हैं वहीँ 540 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।  इस दौरान 71736 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। कुल 43 , 43 ,727 मामलों में 6 ,74 ,770 सक्रीय   मामले हैं। कुल 36 , 01, 796 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना से राज्य में 65 हजार 284 मौतें  हुई हैं।  पिछले चौबीस घंटे के दौरान अकेले मुंबई में 3876 नये मामले आये हैं   जबकि 70 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कुल  3,79,980 मामलों में 2,95,617 रिकवर हुए हैं जबकि कुल  77 , 338 सक्रिय मामले हैं।  वहीँ 7 ,025 लोगों की अब तक मौत हुई है।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी में आपीएस कैडर के डीसीपी की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू

Aman Samachar

प्रधानमंत्री ने श्री रामानुज की शाश्वत शिक्षाओं की स्मृति में 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का किया उद्घाटन

Aman Samachar

यातायात के लिए कलवा खाड़ी पर बने तीसरे पुल को खोला जाय – डा जितेन्द्र आव्हाड  

Aman Samachar

एसटी वर्कर्स कांग्रेस ठाणे विभाग के अध्यक्ष बने सचिन शिंदे

Aman Samachar

रेंटोकिल पीसीआई ने अपनी विशेष कीट नियंत्रण सेवाओं के लिए शुरू की ‘इंटीग्रेटेड पेस्ट लीग’

Aman Samachar

भिवंडी में किरन वीमेंस वेलफेयर सोसायटी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

Aman Samachar
error: Content is protected !!