Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सबके सहयोग से कोरोना को हराने में सफल होंगे –  एकनाथ शिंदे

लाक डाउन के चलते कोरोना की स्थिति नियंत्रण में  

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संकट के  खिलाफ शासन , प्रशासन व संपूर्ण जनता एकजुट होकर लड़ रही है यह स्थित संतोषदायक है। शीघ्र ही हम सब कोरोना को हारने में कामयाब होंगे।  इस आशय का उदगार राज्य के नगर विकास मंत्री व ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्त किया है। महाराष्ट्र दिवस व मजदूर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए अधिकारीयों की बैठक कर उपाय योजनाओं का जायजा लिया।

                        पालकमंत्री शिंदे ने जिलाधिकारी प्रांगन में ध्वजारोहण करते हुए नागरिकों को महाराष्ट्र दिवस व मजदूर दिवस की शुभकामना दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से हम बी मिलकर लड़ रहे हैं। आप सतर्क रहो हम जिम्मेदारी ले रहे हैं।  घर में रहो ,सुरक्षित रहो और प्रशासन को सहयोग करो।  इस तरह का आवाहन करते हुए उन्होंने शीघ्र कोरोना को हारने का विश्वास व्यक्त किया है। इस अवसर पर महापौर नरेश म्हस्के ,  जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ,मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा , नवी मुंबई मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ,ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर , ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने , जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. रुपाली सातपुते ,अपर जिलाधिकारी वैदेही रानडे , निवासी उप जिलाधिकारी डा. शिवाजी पाटील ,उपजिलाधिकारी बालासाहेब वाकचौरे , उपजिला चुनाव अधिकारी अपर्णा सोमानी , जिला शल्य चिकिसक डा कैलाश पवार आदि उपस्थित थे। बैठक में पालकमंत्री शिंदे ने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की आज से शुरुआत हो रही है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार वैक्सीन का टीकाकरण किया जायेगा। कोरोना संबंधी सरकार की सूचनाओं के पालन करने का आवाहन करते हुए पालकमंत्री शिंदे ने कहा है कि लाक डाउन के चलते कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। इसके बावजूद स्थिति पूर्ण नियंत्रण में आने तक सबको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

एक्सपीरियन ने नए डिसिजनिंग सॉल्यूशन –पॉवरकर्व® स्ट्रैटेजी मैनेजमेंट को किया लॉन्च

Aman Samachar

शहापुर रिपाई अठावले के युवा अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता राकांपा में शामिल

Aman Samachar

शॉपर्स स्टॉप ने यामी गौतम को दिवाली कैंपेन ‘नई दिवाली नई सोच’ के लिए जोड़ा

Aman Samachar

जिले की ईंट भट्ठी के 4399 स्थानांतरित महिलाओं व बच्चों को आरोग्य जांच 

Aman Samachar

एमएमआरडीए क्षेत्र की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओ में 14 आक्सीजन प्लांट लगेंगे – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

सिडबी और ग्रांट थॉर्नटन भारत द्वारा एमएसएमई  परितंत्र  के विकास पर राष्ट्रीय स्तर की ज्ञानशाला का आयोजन

Aman Samachar
error: Content is protected !!