ठाणे [ युनिस खान ] मेहतर समाज के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता [ बबिता ] के खिलाफ अट्रासिटी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गयी है। आरपीआई एकतावादी के युवा नेता भैयासाहेब इन्दिसे के मार्गदर्शन में वाल्मीकि सेल के अध्यक्ष महेश घारून ने ठाणे नगर पुलिस में निवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने मामला दर्ज नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
आरपीआई एकतावादी के वाल्मीकी सेल के अध्यक्ष घारून ने ठाणे नगर पुलिस को दिए अपने निवेदन में कहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मेहतर समाज के बारे अपमानजनक टिप्पणी किए जाने से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं . वीडियो में कहा कि मुझे ब्लॉग शुरू करना है उसके लिए मुझे अच्छा दिखना है नहीं तो मैं भंगी दिखूंगी . उसके इस कथन से समाज विशेष को गलिच्छ की संज्ञा दी गयी है। एक उच्च शिक्षित महिला के द्वारा जानबूझकर इस तरह समाज विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी घोर निंदनीय है। यह प्रकरण भादवि की धारा 153 अ और अनुसूचित जन जाति अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम 1989 के संशोधित 2015 की धारा 3 [1 ] 2 , 3 [1 ] 10 के तहत अपराध है। जिससे अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ आपराध दर्ज किया जाय । उन्होंने कहा है कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने पर 8 दिनों में आरपीआई की ओर आन्दोलन किया जायेगा। जिस स्थान में शूटिंग शुरू है उस जगह जाकर आरपीआई एकतावादी के कार्यकर्ता अभिनेत्री के मुंह पर कालिख पोतकर विरोध करेंगे।