मुंबई [ युनिस खान ] गत चौबीस घंटे में राज्य में के 39 हजार 923 नए मरीज मिले हैं जबकि 695 लोगों की कोरोना मृत्यु हुई है। एक दिन पहले की कोरोना मरीजों की संख्या मुकाबले 2 हजार 659 मरीज कम मिले है। राज्य में सक्रीय की संख्या 5 लाख 19 हजार 254 है जिनका विविध अस्पतालों में उपचार शुरू है। पिछले 24 घंटे के दौरान आज 39 हजार 923 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं। एक दिन पहले 13 मई को 42 हजार 582 मरीज मिले थे जिसमें 2 हजार 659 की कमी आई है। जहाँ कल 816 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई थी वहीँ आज 695 मरीजों की मृत्यु हुई है। कोरोना के नए मरीजों और मृताकोंकी संख्या में कमी आना एक अच्छी खबर मिली है राज्य में लाड डाउन से कोरोना के मरीजों में कमी लाने में सफलता मिलती दिखाई दे रही है। आज 53 हजार 249 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य र घर लौटे हैं। अब तक 47 लाख 7 हजार 980 मरीज स्वस्थ्य हुए है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का प्रमाण 88 . 68 फीसदी है।