Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

प्रिया वीडियो भोजपुरी ने मोर पिया हरजाई का ट्रैलर किया रिलीज

मुंबई , भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के नवोदित निर्देशक अनिल कमल चौहान द्वारा निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म मोर पिया हरजाई का ट्रैलर प्रिया वीडियो भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। दर्शकों को फ़िल्म के ट्रैलर का इंतजार बेसब्री से था और निर्देशक अनिल कमल चौहान भी इस फ़िल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित थे। यह फ़िल्म पिछले साल ही रिलीज हो गई होती लेकिन लॉकडाउन व कोरोना संकट के कारण रिलीज नहीं हुई। इस

 

साल भी समस्या बनी रही,पर अंततः रिलीज करने का निश्चय किया गया।
               आपको बता दें अनिल कमल चौहान आने वाले समय में बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में भी लेकर आने वाले हैं। जबकि इस फ़िल्म के बाद अन्य कई फिल्में इनकी रिलीज को तैयार हैं। जैसा कि उन्होंने बताया कि यह एक पारिवारिक और मनोरंजक फ़िल्म हैं। जिसमें दर्शकों को मधुर गीत संगीत,रोमांस,एक्शन कॉमेडी व फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के हटते ही वे अपनी कई फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। जिसमें भोजपुरी के कई लोकप्रिय व चर्चित अभिनेता ,  अभिनेत्री नजर आयेंगे।
परमेश्वर फिल्म्स व ए3 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म में संजय भट्ट, अजीत सिंह, अंतरा शर्मा, प्रियंका मेहरा, आनंद मोहन, अली खान व अन्य ने अभिनय किया है। जबकि, फ़िल्म में ग्लोरी मोहन्ता के दो आइटम सॉन्ग भी है। फ़िल्म में कुल 9 गाने हैं,जिसे गायक व गायिका गुंजन सिंह, मोहन राठौर, अलोक कुमार, अमित सिंह एम्मी, इंदु सोनाली, अंतरा सिंह प्रियंका, अमृता दीक्षित ने क्रमशः अपनी मधुर आवाज दी हैं। वहीं गीतकार पंकज प्रियदर्शी,अशोक सिन्हा व डॉ. कुमार रौशन ने फ़िल्म के गीतों को लिखा हैं। फ़िल्म के निर्माता शैलेन्द्र कुमार पंडित व सूजय कुशवाहा हैं। निर्देशक अनिल कमल चौहान, संगीत निर्देशक अभिषेक चौधरी, डीओपी- अमिताभ चन्द्रा व मनीष मुस्कान हैं। प्रिया वीडियो द्वारा ट्रैलर जारी होंने के बाद बहुत जल्द फ़िल्म भी रिलीज की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

कल्याण पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाले पत्रीपुल का पहला 76 .67 मीटर का गार्डर आज सफलता पूर्वक लगा 

Aman Samachar

देशी शराब के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई के वाबजूद शराब माफिया बेख़ौफ़ 

Aman Samachar

डालमिया भारत ने महाराष्‍ट्र के मुरली प्‍लांट में 2.9 मिलियन टन सीमेंट की क्षमता जोड़ी 

Aman Samachar

परिचारिकाओं के परिश्रम से आज कोरोना महामारी पर धीरे धीरे विजय मिल रही – महापौर

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक ने गोल्ड लोन पर ब्याज दरें घटाई  

Aman Samachar

ठाणे स्टेशन रोड क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों का होगा एकीकृत पुनर्विकास

Aman Samachar
error: Content is protected !!