Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 30 वार्षिकोत्सव 25 दिसंबर को

कल्याण [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पिपलेस्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सांगाव MIDC  Ph -2 डोम्बिवली पूर्व में 25 दिसंबर को मनाया जा रहा है। ‌श्री सालासर प्रचार मंडल के अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने बताया कि मुख्य यजमान श्रीमती सीमा अशोक जैन है।
       श्रीमती सीमा अशोक जैन ठाणे में उधोगपति,व बिल्डर हैं जो विभिन्न समाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। जैन अखिल  भारतीय अग्रवाल समाज (ट्रस्टी),अग्रोहा विकास ट्रस्ट (ट्रस्टी) अग्रवाल समाज ठाणे (ट्रस्टी)श्री श्याम कृपा मंडल के (चैयरमेन) पद पर है । उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष व महिला टीम शानदार मेहनत कर रहे है ।
        अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने मरूवेदना भेंट में बताया कि इस अवसर पर सुमन आर अग्रवाल (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव), राजकुमार तापड़िया (माहेश्वरी समाज पूर्व अध्यक्ष), श्री राम प्रकाश अग्रवाल,श्री जगदीश प्रसाद,महेश बंशीधर अग्रवाल,लीला संजय बाजोरिया, ब्रज मोहन आचार्य,महेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, सहित अनैक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।
         महिला मंडल के सक्रिय सदस्य निर्मला हुरगट,बबीता राठी,विजया जाखोटिया,सुमन शर्मा,संगीता सरावगी,सुमन तापड़िया,अनु अग्रवाल सहित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शानदार मैहनत कर रहे है। इस अवसर पर सुंदर काण्ड,व भजनों की गंगा की शानदार प्रस्तुति सुश्री रितु शर्मा,सुश्री मोना (श्याम दीवानी),प्रिंस हैरी (हिसार),सुश्री रंजना कश्यप,(दिल्ली ),सुश्री नमिता सिंघानिया(नागपुर),सुश्री सुषमा शर्मा (श्री श्याम दीवानी) सुनील शर्मा सूरजगढ़, सहित अनैक भजन गायकार शानदार प्रस्तुति देंगे ।

संबंधित पोस्ट

जिला सामान्य अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए 213 करोड़ रूपये की निधि मंजूर – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

सबसे बड़े बैडमिंटन स्टेडियम्स में टाटा ब्ल्यूस्कोप स्टील ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

Aman Samachar

ठाणे में एम्स अस्पताल शुरू करने की केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री से भाजपा नेताओं ने की मांग

Aman Samachar

 पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस ने दैनिक वेतन भोगी को जीवनदान देने के लिए क़दम बढ़ाये

Aman Samachar

राज्यपाल के हाथो रजत वर्मा बेस्ट एक्टर अवार्ड्स से सम्मानित 

Aman Samachar

एचसीएल और अपलिंक ने एक्‍वाप्रेन्योर इनोवेशन पहल के लिए दुनिया भर से आवेदन मंगाए 

Aman Samachar
error: Content is protected !!