Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 30 वार्षिकोत्सव 25 दिसंबर को

कल्याण [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पिपलेस्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सांगाव MIDC  Ph -2 डोम्बिवली पूर्व में 25 दिसंबर को मनाया जा रहा है। ‌श्री सालासर प्रचार मंडल के अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने बताया कि मुख्य यजमान श्रीमती सीमा अशोक जैन है।
       श्रीमती सीमा अशोक जैन ठाणे में उधोगपति,व बिल्डर हैं जो विभिन्न समाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। जैन अखिल  भारतीय अग्रवाल समाज (ट्रस्टी),अग्रोहा विकास ट्रस्ट (ट्रस्टी) अग्रवाल समाज ठाणे (ट्रस्टी)श्री श्याम कृपा मंडल के (चैयरमेन) पद पर है । उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष व महिला टीम शानदार मेहनत कर रहे है ।
        अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने मरूवेदना भेंट में बताया कि इस अवसर पर सुमन आर अग्रवाल (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव), राजकुमार तापड़िया (माहेश्वरी समाज पूर्व अध्यक्ष), श्री राम प्रकाश अग्रवाल,श्री जगदीश प्रसाद,महेश बंशीधर अग्रवाल,लीला संजय बाजोरिया, ब्रज मोहन आचार्य,महेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, सहित अनैक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।
         महिला मंडल के सक्रिय सदस्य निर्मला हुरगट,बबीता राठी,विजया जाखोटिया,सुमन शर्मा,संगीता सरावगी,सुमन तापड़िया,अनु अग्रवाल सहित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शानदार मैहनत कर रहे है। इस अवसर पर सुंदर काण्ड,व भजनों की गंगा की शानदार प्रस्तुति सुश्री रितु शर्मा,सुश्री मोना (श्याम दीवानी),प्रिंस हैरी (हिसार),सुश्री रंजना कश्यप,(दिल्ली ),सुश्री नमिता सिंघानिया(नागपुर),सुश्री सुषमा शर्मा (श्री श्याम दीवानी) सुनील शर्मा सूरजगढ़, सहित अनैक भजन गायकार शानदार प्रस्तुति देंगे ।

संबंधित पोस्ट

मृतकों के दाह संस्कार के लिए श्री जगतगुरु ने बढ़ाया हाथ

Aman Samachar

88 फीसदी इंटर-सिटी बसयात्री प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों का अनुभव करने के इच्छुक

Aman Samachar

ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने ट्रायकॉग और सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल के साथ मिलकर एआई की मदद से हाइपरटेंशन एवं ईसीजी की देश में पहली बार परीक्षण की शुरुआत की

Aman Samachar

रेनो ने रेनोल्यूशन इंडिया 2024 के साथ भारत में अपनी रणनीति को मजबूत किया

Aman Samachar

 पीएम स्वनिधि के लक्ष्य को पूरा करने का मनपा आयुक्त ने दिए संबंधित अधिकारीयों को निर्देश

Aman Samachar

मुंब्रा में पी एफ आई ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदर्शनी लगाकर दिलाई उनकी याद 

Aman Samachar
error: Content is protected !!