




श्रीमती सीमा अशोक जैन ठाणे में उधोगपति,व बिल्डर हैं जो विभिन्न समाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। जैन अखिल भारतीय अग्रवाल समाज (ट्रस्टी),अग्रोहा विकास ट्रस्ट (ट्रस्टी) अग्रवाल समाज ठाणे (ट्रस्टी)श्री श्याम कृपा मंडल के (चैयरमेन) पद पर है । उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष व महिला टीम शानदार मेहनत कर रहे है ।
अध्यक्ष पवन सरावगी व सचिव महावीर प्रसाद सरावगी ने मरूवेदना भेंट में बताया कि इस अवसर पर सुमन आर अग्रवाल (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव), राजकुमार तापड़िया (माहेश्वरी समाज पूर्व अध्यक्ष), श्री राम प्रकाश अग्रवाल,श्री जगदीश प्रसाद,महेश बंशीधर अग्रवाल,लीला संजय बाजोरिया, ब्रज मोहन आचार्य,महेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, सहित अनैक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।
महिला मंडल के सक्रिय सदस्य निर्मला हुरगट,बबीता राठी,विजया जाखोटिया,सुमन शर्मा,संगीता सरावगी,सुमन तापड़िया,अनु अग्रवाल सहित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शानदार मैहनत कर रहे है। इस अवसर पर सुंदर काण्ड,व भजनों की गंगा की शानदार प्रस्तुति सुश्री रितु शर्मा,सुश्री मोना (श्याम दीवानी),प्रिंस हैरी (हिसार),सुश्री रंजना कश्यप,(दिल्ली ),सुश्री नमिता सिंघानिया(नागपुर),सुश्री सुषमा शर्मा (श्री श्याम दीवानी) सुनील शर्मा सूरजगढ़, सहित अनैक भजन गायकार शानदार प्रस्तुति देंगे ।