ठाणे [ युनिस खान ] अतिवृष्टि की आशंकाओं को देखते हुए ठाणे , पालघर जिले की आपात कालीन तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कोविड सेंटर समेत अस्पतालों की बिजली की अखंडित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अतिवृष्टि के मद्देनजर अतिधोखादायक इमारतों में रहने वाले परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित करने एवं टीडीआरएफ की तर्ज पर रेस्क्यू दस्ता स्थापित करने का निर्देश दिया है।
हवामान विभाग की ओर से 9 – 13 जून के दौरान भारी वर्षा व अतिवृष्टि का संकेत दिया है। जिससे चलते प्रशासन पहले से सतर्क है। आज मानसून की पहली बारिश में स्थिति व पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर विकास मंत्री व ठाणे के पालकमंत्री शिंदे ने जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर , ठाणे मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा , नवी मुंबई मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर , जिले की सभी मनपा के आयुक्त , निवासी उप जिलाधिकारी डा शिवजी पाटील ,एमएमआरडीए , एमएसआरडीसी , पीडब्ल्यूडी ,मध्यरेल ,एमएसईबी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पालकमंत्री शिंदे ने ठाणे मनपा के टीडीआरएफ की तर्ज पर रेस्क्यू दस्ता गठित करने जिले की सभी महानगर पालिकाओं को निर्देश दिया है। उन्होंने महाड और उल्हास नगर इमारत दुर्घटना में बचाव के लिए सफलतापूर्ण कार्य का हवाला देते हुए टीडीआरएफ की तर्ज पर अन्य महानगर पालिकाओं को इसी तरह दस्ते गठित करने का निर्देश दिया है।