ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के अनिधिकृत रूप से बनी इमारतों की प्रदर्शनी लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व नगर सेवक संजय घाडीगावकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा को निवेदन दिया है। उन्होंने कहा है की यदि अनुमति मिलती है तो अलग तरह की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मनपा आयुक्त के हाथो से उद्घाटन करायेंगे ।
कांग्रेस नेता व पूर्व नगर सेवक घाडीगावकर ने कहा है की मनपा क्षेत्र की प्रत्येक प्रभाग समिति क्षेत्र में हुए अनधिकृत निर्माण, छः माह में बनी अनधिकृत इमारत की नगर विकास व गृहनिर्माण नीति की सराहना हो। वहीँ अनधिकृत निर्माण के होने के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों की सराहना होनी चाहिए। इसके लिए उक्त निर्माण की प्रदर्शनी लगाने की मांग कांग्रेस नेता घाडीगावकर के मनपा आयुक्त डा शर्मा को निवेदन देकर मांग किया है। उन्होंने कहा है कि मनपा क्षेत्र में कई वर्षों से अनधिकृत निर्माण शुरू है। कोई भी प्रभाग समिति क्षेत्र इससे अछूता है। मनपा अधिकारी व अतिक्रमण विभाग में शिकायत करने के बावजूद अनधिकृत निर्माण नहीं रोका जाता है। इसका अर्थ है कि मनपा अधिकारी अनधिकृत निर्माण को प्रत्साहन दे रहे हैं। शहर को कुरुपित करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए। इसके लिए हमने मनपा आयुक्त डा. शर्मा से अनधिकृत निर्माणों की प्रदर्शनी लगाने की अनुमति मांगी है। इस आशय की मांग कर पूर्व नगर सेवक घाडीगावकर ने मनपा की नीतियों की खिल्ली उड़ाया है। उन्होंने प्रदर्शनी लगाने के लिए मनपा से जगह की मांग की है। अनुमति मिलने पर मनपा आयुक्त के हाथो प्रदर्शनी का उद्घाटन कराने की बात कहा है।