Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अनधिकृत इमारतों की प्रदर्शनी लगाने की अनुमति देने की कांग्रेस नेता ने की मनपा आयुक्त से मांग 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र के अनिधिकृत रूप से बनी इमारतों की प्रदर्शनी लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व नगर सेवक संजय घाडीगावकर ने मनपा आयुक्त डा  विपिन शर्मा को निवेदन दिया है।  उन्होंने कहा है की यदि अनुमति मिलती है तो अलग तरह की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मनपा आयुक्त के हाथो से उद्घाटन करायेंगे ।

         कांग्रेस नेता व पूर्व नगर सेवक घाडीगावकर ने कहा है की मनपा क्षेत्र की प्रत्येक प्रभाग समिति क्षेत्र में हुए अनधिकृत निर्माण, छः माह में बनी अनधिकृत इमारत की नगर विकास व गृहनिर्माण नीति की सराहना हो। वहीँ अनधिकृत निर्माण के होने के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों की सराहना होनी चाहिए।  इसके लिए उक्त निर्माण की प्रदर्शनी लगाने की मांग कांग्रेस नेता घाडीगावकर के मनपा आयुक्त डा शर्मा को निवेदन देकर मांग किया है। उन्होंने कहा है कि मनपा क्षेत्र में कई वर्षों से अनधिकृत निर्माण शुरू है। कोई भी प्रभाग समिति क्षेत्र इससे अछूता है।  मनपा अधिकारी व अतिक्रमण विभाग में शिकायत करने के बावजूद अनधिकृत निर्माण नहीं रोका जाता है। इसका अर्थ है कि मनपा अधिकारी अनधिकृत निर्माण को प्रत्साहन दे रहे हैं। शहर को कुरुपित करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए।  इसके लिए हमने मनपा आयुक्त डा. शर्मा से अनधिकृत निर्माणों की प्रदर्शनी लगाने की अनुमति मांगी है। इस आशय की मांग कर पूर्व नगर सेवक घाडीगावकर ने मनपा की नीतियों की खिल्ली उड़ाया है। उन्होंने प्रदर्शनी लगाने के लिए मनपा से जगह की मांग की है। अनुमति मिलने पर मनपा आयुक्त के हाथो प्रदर्शनी का उद्घाटन कराने की बात कहा है।

संबंधित पोस्ट

खेल हस्तियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस

Aman Samachar

राज्य सरकार ने केंद्र से मांगे 200 मैट्रिक टन आक्सीजन व 10 आयएसओ टैंकर्स

Aman Samachar

कोरोना में पति को खोने वाली विधवा महिलाओं के स्वरोजगार के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश 

Aman Samachar

पातलीपाड़ा “जंगल बचाओ” अभियान ने कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री से लगायी गुहार 

Aman Samachar

ठाणे के अपग्रेडेड अल्फा सर्विस सेंटर में कैमरा और लेंस के लिए सोनी की सर्वोत्तम कोटि की ग्राहक सेवा

Aman Samachar

राहूर गृप ग्रामपंचायत के उपसरपंचपद पद पर शिवसेना की रेखा पाटोले निर्विरोध निर्वाचित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!