ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना वैक्सीन के आभाव में शहर समेत ठाणे जिले में टीकाकरण बंद करना पड़ रहा है। सरकारी व अर्ध सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार सबको मुफ्त वैक्सीन देने का दावा कर रही है जबकि नागरिकों को निजी अस्पतालों में पैसे देकर वैक्सीन लेना पड़ रहा है। इस आशय का आरोप कांग्रेस के प्रदेश सदस्य राजेश जाधव ने लगाया है।
गत कुछ दिन कोरोना टीकाकरण ठीक से चलने के बाद वैक्सीन के आभाव फिर बंद होने लगा है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की उपलब्धता होने पर ठाणे के 56 केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू था। निजी अस्पतालों व संस्थानों को वैक्सीन की खरीदी व टीकाकरण की अनुमति देने से गति बढ़ी थी। सरकारी व अर्ध सरकारी केन्द्रों में टीकाकरण बंद होने से नागरिकों को निजी अस्पतालों में पैसे देकर वैक्सील लगवाना पड़ रहा है। केंद्र सरकार सबको मुफ्त वैक्सीन देने का दावा कर श्रेय लेने व निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। शनिवार को ठाणे शहर समेत जिले के उप नगरों के टीकाकरण केंद्र बंद थे। लोगों को 780 व उससे अधिक रूपये देकर टीका लगवाना पड़ तह है। प्रदेश कांग्रेस सदस्य जाधव ने मांग की है कि केंद्र सरकार अपने वादे के अनुसार सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलंध कराये।