



भिवंडी [ युनिस खान ] पावरलूम क्षेत्र मूलचंद कंपाउंड में रात्रि करीब 3 बजे बन्द पावरलूम कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए की पावरलूम मशीन, वारपीन सहित यार्न, कपड़ा जलकर राख हो गया। अग्निशमन कर्मियों ने करीब 2 घंटे में बुझाने में सफलता प्राप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलचंद कंपाउंड स्थित नारायण कंपाउंड में विनयकुमार सिंह-श्रीराज सिंह के पावरलूम कारखाने में रात्रि 3 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पावरलूम में व्याप्त भारी मंदी की वजह से पावरलूम कारखाना रात्रि की शिफ्ट में बंद था जिससे कोई भी मजदूर कारखाने में मौजूद नहीं था। पावरलूम कारखाने के ऊपर लकड़ी के महले पर लगी वारपिंग मशीन भी आग की चपेट में आकर लकड़ी जल जाने से भरभराकर नीचे गिर पड़ी। पावरलूम मालिक ठाकुर श्रीराज सिंह ने बताया कि वारपिंग मशीन के पास ही रखा करीब 400 से अधिक कीमती कपड़े का थान सहित करीब 10 टन से अधिक कीमती यार्न जलकर राख हो गया। भीषण अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए का यार्न, कपड़ा एवं लूम मशीन जलकर राख हो गई है। भीषण आग से समूचे क्षेत्र में काला धुवां पसर गया था व रात में आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही थी।
।
Attachments area