भिवंडी [ युनिस खान ] भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पावरलूम क्षेत्र कारिवली में एक टेक्सटाइल कंपनी मालिक के साथ दलाल व यार्न व्यापारी द्वारा मिलकर 31 लाख 23 हजार 750 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.भोईवाडा पुलिस ने टेक्सटाइल मालिक की शिकायत पर यार्न व्यापारी व दलाल दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदिप सुंदरलाल गोयल का कारिवली रोड़ पर विधाता टेक्सटाइल नामक पॉवरलूम कारखाना है. यार्न दलाल सिताराम द्वारका प्रसाद तोडी व यार्न विक्रेता गायत्री टेक्सटाइल के मालिक सुनिल जोशी ने आपसी सांठगांठ कर प्रदिप गोयल से संपर्क कर कम भाव में यार्न देने का लालच देते बताया कि भारी मात्रा में यार्न ट्रक में भी लोड हो रहा है.अभी पैसा दे दो तो काफी फायदा मिल जायेगा.दलाल के कहने पर प्रदिप गोयल ने इचलकरंची स्थित मर्कटाईल बैंक सुनिल जोशी की कंपनी गायत्री टेक्सटाइल के खाते में 17 लाख 50 हजार व 13 लाख 73 हजार 750 रुपए कुल मिलाकर 31 लाख 23 हजार 750 रुपये आरटीजीएस कर दिया.पैसा देने के बावजूद सुनिल जोशी की कंपनी ने यार्न नही भेजा और पैसा वापस मांगने पर टालमटोल करना शुरू किया.मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी.दराडे कर रहे हैं.