Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

आध्यात्मिक ज्ञान एवं नारी सम्मान बेहद जरूरी – कपिल पाटिल

भिवंडी [ युनिस खान ] आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” की प्रेरणादायी मुहिम से नागरिकों में आपसी सौहार्द, भाईचारे, एकता अखंडता की भावना प्रबल होगी जिससे देश खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा. राष्ट की तरक्की के लिए आध्यात्मिक ज्ञान एवम नारी सम्मान बेहद जरूरी है. उक्त उद्गार केंद्रीय पंचायतराज राज्यमंत्री कपिल पाटिल नें व्यक्त करते हुये ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिवंडी शाखा द्वारा राष्ट्र उत्थान सहित आध्यात्मिक क्षेत्र में किए जा रहे अमूल्य योगदान की सराहना की.
            उक्त अवसर पर महापौर प्रतिभा विलास पाटिल, राजयोगिनी अलका दीदी,मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने,वरिष्ठ शिवसेना नेता विश्वास थले, नगरसेवक श्याम अग्रवाल, ब्रम्हकुमारी शिल्पा दीदी, बिंदू दीदी, इंदू दीदी,गौतमी बहन,भाजपा ग्रामीण सचिव राम माली,वरिष्ठ ट्रैफिक निरीक्षक राजेंद्र मायने सहित शहर के गणमान्य नागरिक, ग्राम सरपंच भारी संख्या में उपस्थित थे.
              गौरतलब हो कि ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिवंडी शाखा द्वारा मानसरोवर स्थित सांस्कृतिक भवन में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल की गरिमामयी मौजूदगी में “आजादी के स्वर्णिम महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.समूचे वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन,भारत की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण,नारी सम्मान सहित राष्ट्र उत्थान के कार्यक्रम आयोजित कर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से मंत्री कपिल पाटिल को “भिवंडी रत्न पुरस्कार” से नवाजा गया.
           अपने सम्बोधन में राजयोगिनी अलका दीदी ने कहा कि नारी सम्मान ही सच्ची आजादी का अर्थ है एवं आध्यात्मिक ज्ञान से ही राष्ट्र उत्थान व खुद की प्रगति होगी.कार्यक्रम को मनपा महापौर प्रतिभा पाटिल,आयुक्त सुधाकर देशमुख नें भी संबोधित कर प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्र हित में किये जा रहे अनूठे कार्य की सराहना की.कार्यक्रम मौके पर मंत्री कपिल पाटिल के हाथों देश की रक्षा में तैनात जांबाज सैनिकों फूल सिंह सोलंकी,अजीत जाधव,विपुल,प्रवीण राजपूत आदि को शाल, पुष्प प्रदान कर गौरव किया गया.

संबंधित पोस्ट

भूस्खलन का पता लगाने के लिए रियल-टाइम वायरलेस सेंसर नेटवर्क पर पीएचडी पेपर की साहित्यिक चोरी के खिलाफ रिसर्च स्कॉलर ने लिया लीगल एक्शन

Aman Samachar

डॉ. निधि पुंधीर, वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल सीएसआर, एचसीएल फाउंडेशन 

Aman Samachar

नेहरु गांधी परिवार के दो प्रधानमंत्रियों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 16 मार्च को आगमन

Aman Samachar

एक सप्ताह में पानी समस्या हल नहीं होने पर हंडा मोर्चा निकालने की चेतावनी 

Aman Samachar

स्तन की खुद जांच करने से स्तन कैंसर से मृत्यु दर 30-40% तक हो सकती है कम

Aman Samachar

भाजपा गटनेता के कक्ष में घुसकर घेराव करने वाले शिवसेना नगर सेवकों के खिलाफ पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग 

Aman Samachar
error: Content is protected !!