भिवंडी [ युनिस खान ] आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” की प्रेरणादायी मुहिम से नागरिकों में आपसी सौहार्द, भाईचारे, एकता अखंडता की भावना प्रबल होगी जिससे देश खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा. राष्ट की तरक्की के लिए आध्यात्मिक ज्ञान एवम नारी सम्मान बेहद जरूरी है. उक्त उद्गार केंद्रीय पंचायतराज राज्यमंत्री कपिल पाटिल नें व्यक्त करते हुये ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिवंडी शाखा द्वारा राष्ट्र उत्थान सहित आध्यात्मिक क्षेत्र में किए जा रहे अमूल्य योगदान की सराहना की.
उक्त अवसर पर महापौर प्रतिभा विलास पाटिल, राजयोगिनी अलका दीदी,मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने,वरिष्ठ शिवसेना नेता विश्वास थले, नगरसेवक श्याम अग्रवाल, ब्रम्हकुमारी शिल्पा दीदी, बिंदू दीदी, इंदू दीदी,गौतमी बहन,भाजपा ग्रामीण सचिव राम माली,वरिष्ठ ट्रैफिक निरीक्षक राजेंद्र मायने सहित शहर के गणमान्य नागरिक, ग्राम सरपंच भारी संख्या में उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिवंडी शाखा द्वारा मानसरोवर स्थित सांस्कृतिक भवन में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल की गरिमामयी मौजूदगी में “आजादी के स्वर्णिम महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.समूचे वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन,भारत की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण,नारी सम्मान सहित राष्ट्र उत्थान के कार्यक्रम आयोजित कर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से मंत्री कपिल पाटिल को “भिवंडी रत्न पुरस्कार” से नवाजा गया.
अपने सम्बोधन में राजयोगिनी अलका दीदी ने कहा कि नारी सम्मान ही सच्ची आजादी का अर्थ है एवं आध्यात्मिक ज्ञान से ही राष्ट्र उत्थान व खुद की प्रगति होगी.कार्यक्रम को मनपा महापौर प्रतिभा पाटिल,आयुक्त सुधाकर देशमुख नें भी संबोधित कर प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्र हित में किये जा रहे अनूठे कार्य की सराहना की.कार्यक्रम मौके पर मंत्री कपिल पाटिल के हाथों देश की रक्षा में तैनात जांबाज सैनिकों फूल सिंह सोलंकी,अजीत जाधव,विपुल,प्रवीण राजपूत आदि को शाल, पुष्प प्रदान कर गौरव किया गया.