




पार्टी में प्रवेश के बाद घाडीगांवकर ने कहा है कि हम पहले भी किसी से नहीं डरे और आगे भी किसी से नहीं डरने वाले हैं .इससे कोपरी पांचपखाडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिंदे को चुनौती देने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं . पूर्व नगर सेवक घाडीगांवकर ने पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलकर शिवसेना में शामिल हो गए हैं उनके साथ कार्यकर्ता मंगेश खाटू , अशोक कल्लोरी, श्रीमती स्वाति घाडीगांवकर, श्रीमती शुभांगी तावड़े, श्रीमती पूजा टंडले, बालू पदिर, अमर पवार समेत लगभग 150 पुरुष और महिला कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हो गए हैं .मुख्यमंत्री शिंदे के गृहक्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले घाडीगांवकर के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने से शिवसेना कार्यकर्ता भी अब खुलकर उद्धव के समर्थन में आने लगे है . घाडीगांवकर ने कहा कहा है कि मैंने शिवसेना से राजनीती शुरू की आज मेरी घर वापसी हो रही है .पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निष्ठ व इमानदारी पूर्वक पूरी ताकत से पूरा करूँगा .