Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

31 जनवरी तक संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान करने पर दंड व ब्याज में 100 फीसदी छूट

ठाणे [ युनिस खान ] कोविड 19 के चलते नागरिकों को आर्थिक परेशानी से राहत देने के संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान न करने पर लगा दंड व ब्याज में सौ फीसदी छूट देने की मनपा ने योजना शुरू की है।  1 जनवरी से  31 जनवरी 2021के दौरान संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लिया जा सकता है।

                कोरोना संकट से लोगों का आर्थिक बजट गड़बड़ाने से अनेक नागरिकों ने संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान नहीं किया। संपत्ति कर व पानी बिल भुगतान न करने पर मनपा ने नियमानुसार बकाया राशि पर दंड व ब्याज लगाया जाता है।  लोगों की समस्या को देखते हुए महापौर नरेश  म्हस्के ने निवासी संपत्ति कर व पानी बिल का समय पर भुगतान न करने से लगे दंड व ब्याज में 100 फीसदी रियारत देने का आदेश महासभा में दिया था। जिसे मंजूर करते हुए मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने मान्यता देते हुए क्रियान्वयन करने का आदेश दे दिया है। अब 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के दौरान संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान करने वालों को 100 फीसदी दंड व ब्याज में छूट दी जायेगी। महापौर म्हस्के ने नागरिकों से इस छूट का लाभ उठाने का आवाहन किया है। ठाणे मनपा क्षेत्र में वर्ष 2014 – 2015 में मनपा की आय वृद्धि  लिए तेजी लाने के उद्देश्य से अभय योजना शुरू की गयी थी। योजना को नागरिकों का अच्छा समर्थन मिला था। उसे देखते हुए कोविड 19 से उत्पन्न समस्या के चलते नागरिकों को राहत देने व मनपा की आय वृद्धि के लिए महापौर म्हस्के  मनपा की महासभा में प्रस्ताव रखा जिसका सर्व दलीय नगर सेवकों से समर्थन किया।  महापौर म्हस्के ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मनपा प्रशासन को अभय योजना लागू करने  आदेश दिया है। इस योजना में वित्त वर्ष 2020 – 2021 का संपत्ति कर व पानी बिल पर लगे दंड व ब्याज में पूरी छूट दी जा रही है। महापौर म्हस्के ने नागरिकों से मनपा का संपत्ति कर व पानी बिल बकाये का भुगतान कर सहयोग करने का आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

पंजाब नैशनल बैंक के संयोजन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति दिल्ली बैंक द्वारा हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी 

Aman Samachar

मेडिका ने ब्लैडर कैंसर जागरूकता महीने के दौरान अपने हेमाट्यूरिया क्लिनिक का किया उद्घाटन

Aman Samachar

रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का 24 घंटे एंटीजन टेस्ट की मांग

Aman Samachar

जिला परिषद् के रोजगार मेले में 650 युवकों का पंजीकरण , कुछ युवकों को सीधी नियुक्ति 

Aman Samachar

ड्राइवर को बेहोश कर कंटेनर सहित माल‌ लेकर चोर फरार

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने चार डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का किया शुभारंभ 

Aman Samachar
error: Content is protected !!