Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

31 जनवरी तक संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान करने पर दंड व ब्याज में 100 फीसदी छूट

ठाणे [ युनिस खान ] कोविड 19 के चलते नागरिकों को आर्थिक परेशानी से राहत देने के संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान न करने पर लगा दंड व ब्याज में सौ फीसदी छूट देने की मनपा ने योजना शुरू की है।  1 जनवरी से  31 जनवरी 2021के दौरान संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लिया जा सकता है।

                कोरोना संकट से लोगों का आर्थिक बजट गड़बड़ाने से अनेक नागरिकों ने संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान नहीं किया। संपत्ति कर व पानी बिल भुगतान न करने पर मनपा ने नियमानुसार बकाया राशि पर दंड व ब्याज लगाया जाता है।  लोगों की समस्या को देखते हुए महापौर नरेश  म्हस्के ने निवासी संपत्ति कर व पानी बिल का समय पर भुगतान न करने से लगे दंड व ब्याज में 100 फीसदी रियारत देने का आदेश महासभा में दिया था। जिसे मंजूर करते हुए मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने मान्यता देते हुए क्रियान्वयन करने का आदेश दे दिया है। अब 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के दौरान संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान करने वालों को 100 फीसदी दंड व ब्याज में छूट दी जायेगी। महापौर म्हस्के ने नागरिकों से इस छूट का लाभ उठाने का आवाहन किया है। ठाणे मनपा क्षेत्र में वर्ष 2014 – 2015 में मनपा की आय वृद्धि  लिए तेजी लाने के उद्देश्य से अभय योजना शुरू की गयी थी। योजना को नागरिकों का अच्छा समर्थन मिला था। उसे देखते हुए कोविड 19 से उत्पन्न समस्या के चलते नागरिकों को राहत देने व मनपा की आय वृद्धि के लिए महापौर म्हस्के  मनपा की महासभा में प्रस्ताव रखा जिसका सर्व दलीय नगर सेवकों से समर्थन किया।  महापौर म्हस्के ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मनपा प्रशासन को अभय योजना लागू करने  आदेश दिया है। इस योजना में वित्त वर्ष 2020 – 2021 का संपत्ति कर व पानी बिल पर लगे दंड व ब्याज में पूरी छूट दी जा रही है। महापौर म्हस्के ने नागरिकों से मनपा का संपत्ति कर व पानी बिल बकाये का भुगतान कर सहयोग करने का आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

30 वर्ष पुरानी इमारतों का स्ट्रक्चरल आडिट करके 31 दिसंबर तक प्रमाणपत्र पेश करने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

Aman Samachar

देश की पहली रेल 1853 में मुंबई से ठाणे रेलवे स्टेशन बीच चली , फिर भी ठाणे रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक दर्जा नहीं

Aman Samachar

ठाणे रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक स्थल के रूप में पुनार्विक्सित करने की मंजूरी – विनय सहस्रबुद्धे 

Aman Samachar

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें –  निरंजन डावखरे 

Aman Samachar

ओबीसी समाज के साथ महाविकास आघाडी सरकार ने विश्वासघात किया – निरंजन डावखरे

Aman Samachar

राज्य में संचारबंदी के दौरान अनावश्यक पुलिस लाठी चार्ज नहीं करेगी – पुलिस महानिदेशक

Aman Samachar
error: Content is protected !!